Tuesday 28 November 2017

डॉ. हरिवंश राय श्रीवास्तव "बच्चन"!

'मधुशाला' और 'अग्निपथ' प्रसिद्ध डॉ. बच्चन!


हिंदी भाषा के ख्यातनाम कवि तथा साहित्यकार डॉ. हरिवंश राय श्रीवास्तव "बच्चन"जी का ११० वा जनमदिन संपन्न हुआ!

नव-कविता तथा 'हालावाद' के प्रवर्तक रहे बच्चन साहब की सबसे प्रसिद्ध काव्यकृती 'मधुशाला' है। उनके पुत्र प्रख्यात अभिनेता अमिताभ बच्चन ने 'सिलसिला' (१९८१) फिल्म में उनका गाया हुआ गीत "रंग बरसे..'' काफी मशहूर हुआ! उनकी 'अग्निपथ' कविता भी अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म 'अग्निपथ' (१९९०) में ली गयी थी!
 डॉ. हरिवंश राय श्रीवास्तव "बच्चन" और पुत्र-अभिनेता अमिताभ बच्चन!

काव्यकृती 'दो चट्टाने' के लिए उन्हे 'साहित्य अकादमी पुरस्कार' मिला..तथा 'पद्मभूषण' से उन्हे सम्मानित किया गया!

उन्हें विनम्र अभिवादन!!

- मनोज कुलकर्णी
('चित्रसृष्टी', पुणे)

No comments:

Post a Comment